रायपुर,26 नवम्बर 2023 (ए)। रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पर्किंग में अवैध वसूली की वजह से लोग त्रस्त हैं। एयरपोर्ट पर चार पहिया वाहन चालकों से 20 रुपये के बदले 50 रुपये तक की अवैध वसूली हो रही है। इस मामले की शिकायत रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी तक भी पहुंची है। इस पर अथॉरिटी की तरफ से पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी किए जाने की बात कही जा रही है। रायपुर के रहने वाले नितिन सिंघवी ने दो दिन पहले एक्स (ट्वटी) करके एयरपोर्ट की पार्किंग में हो रही अवैध वसूली की शिकायत की थी। सिंघवी ने बताया कि एअरपोर्ट पर पार्किंग की अवैध वसूली के मेरे ट्वीट के बाद अथॉरिटी ने खेद वक्त कर कहा है कि ठेकेदार को शो कॉज नोटिस जारी किया है। अनुबंध अनुसार पेनल्टी लगाई जाएगी। मैंने ट्वीट कर पूछा था कि रंगदारी की वसूली कब बंद होगी? निजी वाहनों से रुपये 20 की जगह रु 50 वसूला जाता है। गणना एक माह में लाखों की अवैध वसूली बताती है। अनुबंध अनुसार पेनल्टी कुछ हजार की ही लगाई जाएगी। इससे अवैध वसूली नहीं रुक पाएगी। एक अनुमान के अनुसार अवैध वसूली प्रति माह रुपये 5 लाख तक की हो सकती है। जबकि ठेका रु 6,57,777/- प्रति माह की दर से 13.08.2019 को दिया गया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur