रायपुर@बीजेपी ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन और षड्यंत्र का आरोप

Share


बीजेपी नेता का आरोप है कि 25 हजार कर्मचारियों को मतदान से षड्यंत्र पूर्वक वंचित रखा गया


रायपुर,26 नवम्बर 2023 (ए)।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का आरोप है कि 25000 कर्मचारियों को मतदान से षड्यंत्रपूर्वक वंचित रखा गया है। केयरटेकर के दबाव में बीजापुर कलेक्टर को हटाने और पाटन में आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदानों में उजागर व्यापक अनियमितताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद गंभीर है।चंद्राकर ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया है कि केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में कलेक्टर को हटाने के कार्रवाई हो या खुद के पाटन निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का मामले की जांच नहीं की जा रही है।श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव, 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थीइसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से उनके निवास पर मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी किन्तु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से बैलेट पेपर से हुए मतदानों में व्यापक अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply