कोरबा 12 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।जिला अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में छह माह से बिना वेतन के काम कराया गया। वेतन मांगने पर टाला जाता रहा और अब काम छोड़ने पर एफआईआर की धमकी मिली है।
जिला अस्पताल सह कोरबा मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट में मेडिकल कॉलेज के डीन के मौखिक आदेश पर सौरभ कश्यप व रूप सिंह राठिया ने 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम शुरू किया। जुलाई माह से ये दोनों युवक काम पर लगे हैं, जिन्हें कथित तौर पर डीन के द्वारा कलेक्टर दर से वेतन देने कहा गया था। छह माह से काम करते आ रहे इन युवकों को एक बार भी वेतन नहीं मिला , जबकि इसके लिए बार-बार पत्र देते रहे। डीन के द्वारा हर बार वेतन देने की बात कही जा रही है, लेकिन वेतन मिला नहीं । सौरभ कश्यप ने बताया कि उसके द्वारा काम बंद करने की सूचना देने पर रविकांत जाटवर के द्वारा एफआईआर कराने की धमकी दी जा रही है। सौरभ और रूप सिंह ने 10 दिसंबर से अपनी सेवा समाप्त कर देने की लिखित सूचना अस्पताल अधिष्ठाता (डीन) को देते हुए आग्रह किया गया है कि, उनका वेतन जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur