- राजा मुखर्जी –
कोरबा,21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के पॉश कालोनी में रहने वाले सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को नशे की हालत में आए दिन हंगामा मचाना महंगा पड़ गया। नशे में चूर अफसर ने अपने पड़ोसी को भी नही बख्शा। उनकी गाली गलौज और धमकी से परेशान पड़ोसी थाना जा पहुंचा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पावर हाइट्स अपार्टमेंट की है। पावर हाईट्स के मून लॉक के आवास क्रमांक 303 में धर्मेंद्र प्रसाद वर्मा निवास करते हैं। उनके बाजू में ही आवास क्रमांक 304 में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर परिवार सहित रहते हैं। श्री वर्मा ने मानिकपुर पुलिस से शिकायत की है, जिसके मुताबिक सिंचाई विभाग के ई श्री धवनकर शराब के नशे में आए दिन भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। वे रविवार की दोपहर करीब एक बजे नशे की हालत में श्री वर्मा के घर जा पहुंचे। उन्हें गाली गलौज करना शुरू कर दिया। सोसायटी के पदाधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन शाम करीब चार बजे श्री धवनकर ने पुन: गाली गलौज शुरू कर दी। वे बार बार हाथ में पेचकस लेकर दौड़ने लगे। हद तो तब हो गई, जब रात 8 बजे अफसर श्री वर्मा को धमकाने लगे। वे 8-10 लडक¸ों को बुलाकर मरवाने और जातिगत झुठा मामला दर्ज करा कर फंसा देने की धमकी देने लगे। उनकी धमकी से भयभीत श्री वर्मा ने न सिर्फ मानिकपुर पुलिस से बल्कि पुलिस अधीक्षक से भी मामले की शिकायत कर दी। मामले को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिकायत मिलने पर सिंचाई विभाग में कार्यरत राजेश धवनकर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur