केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में रूट्स टू रूट्स द्वारा आयोजित हुआ कथक नृत्य कार्यशाला।
चिरमिरी 21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल, चिरमिरी में मंगलवार को रूट्स टू रूट्स संस्था के कलाकार अखिलेश पटेल द्वारा छात्रों को कथक की मूल बातें समझाने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए एक कथक नृत्य कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला रूट्स टू रूट्स की एक पहल थी, जिसका उद्देश्य छात्रों को कला और संस्कृति को विकसित करने में मदद करने के लिए दूरदराज के शहरों तक भी पहुंचाना है।
विद्यालय के प्राचार्य एन.के.सिन्हा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं आये हए कलाकारों का पुष्प गुच्छ से प्राचार्य ने स्वागत किया। श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि हमें भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जानना है तो हमें अपने परंपरागत संगीत, कला और साहित्य को जानना होगा। इस संस्था के साथ जुड़ना एक गौरव की बात है। इससे कई विद्यार्थियों में संगीत के प्रति रुचि बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रूट्स टू रूट्स संस्था केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नियोजित संस्था है जो भारतीय कला, संगीत और संस्कृति को देश के कोने कोने में प्रचारित, प्रसारित और प्रशिक्षण का काम कर रही है।आपको बता दे कि रूट्स 2 रूट्स एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से शांति और समझ को बढ़ावा देता है। 2004 में स्थापित, संगठन ने संगीत, नृत्य, कला और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के अन्य रूपों के माध्यम से लोगों को एक साथ लाने के लिए 100 से अधिक देशों के साथ काम किया है। कार्यक्रम के समापन में कलाकार श्री पटेल के द्वारा भावपक्ष के अंतगर्त होली की प्रस्तुति दी एवं उनके साथ कलाकार आशुतोष तिवारी ने तबले के साथ संगत किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षिका सुश्री बी नागवंशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur