Breaking News

मनेन्द्रगढ़,@स्ट्रांग रूम में तत्काल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने मांग

Share


मनेन्द्रगढ़,20 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने जिला निर्वाचन अधिकारी, मनेन्द्रगढ़, जिला-एम.सी.बी. (छ.ग.) को ज्ञापन सौंप कर स्ट्रांग रूम में तत्काल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप गए अपने ज्ञापन में उन्होंने उल्लेखित किया है कि स्ट्रांग रूम के चारो तरफ सी.सी. टी.व्ही. कैमरा लगाया जाए एवं स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार से पुलिस गाडि़यों का आना जाना लगा रहता है, जो तत्काल बंद कराया जाए। इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम कैम्पस में पुलिस के जवान के साथ गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाए। स्ट्रांग रूम के बाउण्ड्रीवॉल में जो दरवाजा खोला गया है उसे तत्काल बंद कराया जाए तथा स्ट्रांग रूम के पीछे के दरवाजा को जो ईंटों से जोड़ा गया है, उस पर प्लास्टर भी कराए जाने की मांग किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply