कोरबा,19 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में काफी कोशिशों के बाद भी दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही। आए दिन तेज रफ्तार के कारण कई बड़े हादसे का शिकार लोग हो रहे हैं। ऐसे ही एक और बड़ी घटना आज सुबह सामने आई। जिले के बालकों क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम 21 वर्षीय सुरेंद्र गभेल के रूप में पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है । इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और आगे की कार्यवाही कर रही है। किस वाहन ने युवक को ठोकर मारी यह अब तक पता नहीं चल पाया है । बताया जा रहा है कि रूमगड़ा निवासी सुरेंद्र चाय नाश्ते की दुकान चलाया करता था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur