रायपुर,15 नवम्बर 2023 (ए)। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के पुरानी बस्ती गौरा गौरी चौक पर झंडा पोस्टर लगाने के दौरान भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में एफआईआरदर्ज किया गया है।घटना तब हुई जब रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल के कार्यकर्ता पुरानी बस्ती गौरा गौरी चौक पर झंडा पोस्टर लगा रहे थे।आरोपियों के हाथों में कैंचीनुमा धारदार हथियार थे,जिनसे वे मार डालने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद भड़के कार्यकर्ताओं ने किया पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया। जो आधी रात बाद तक चलता रहा। पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के बाद घेराव खत्म किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर आरोपी वसीम खान और अन्नू समेत अन्य के खिलाफ मारपीट,गली गलौज और जान से मारने की धाराओं (294,323,506) के तहत दर्ज की एफआईआर। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur