Breaking News

रायपुर@चुनावी मुद्दे को लेकर गरमाई सियासत

Share


सीएम भूपेश के सवाल पर हिमंत बिस्वा ने साधा निशाना


रायपुर,15 नवम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस बीच भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अलग-अलग जगहों में चुनावी सभा कर रहे हैं. वहीं सीएम हिमंत बिस्वा ने रायपुर में मीडिया से चर्चा कर सीएम बघेल के ट्वीट पर सवाल उठाए और निशाना साधा है।
सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट कर किये गए सवाल ‘केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की मामले की जांच कौन करेगा’ पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे के ऊपर उंगली उठाने से उनका जो पाप है।
वो गंगा मां साफ नहीं कर देती है। पहली बात जब नरेंद्र तोमर के बेटे के ऊपर आरोप हुआ। उन्होंने खुद बोला कि ईडी और सीबीआई जांच करें। लेकिन भूपेश बघेल तो ईडी को सीबीआई को किसी को जांच करने नहीं देता हैं. बल्कि दूसरे पर सवाल उठाते रहते हैं।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का चुनाव है आज आप 508 करोड़ का हिसाब दे दीजिए. दुनिया में और कौन-कौन भ्रष्टाचारी है. उसका लिस्ट क्यों गिनाते हैं. भूपेश बघेल के पास जाओ तो कौन-कौन भ्रष्टाचारी है. उसकी लिस्ट बना देते हैं. 508 करोड़ रुपये आपने खाया फिर महादेव का भी नाम इस्तेमाल किया. माल भी कमा रहे हैं और हिंदू को भी बदनाम कर रहे हैं. मैं आपसे कोई सवाल पूछूं तो आप मेरे ऊपर सवाल खड़े करते हैं. भूपेश बघेल किसी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर है क्या. जो लिस्ट गिनाते हैं.
साथ ही हिमंत बिस्वा ने कहा कि दारू का धंधा करो एक लाइसेंस का एक बिना लाइसेंस का, इस तरह का स्कैम कहीं नहीं हुआ है. भूपेश बघेल खुद जानते हैं कि वह जेल में जा रहे हैं, उसमें और 10 लोगों को लेकर जाना चाहते हैं. अब बाकी लोगों का हिसाब छोड़ दीजिए. बाकी नौ लोगों का हिसाब उनकी जगह में होगा, ईडी तो आया भी नहीं है।
चुनाव के वक्त तो ईडी आएगा ही. भूपेश बघेल के घर में ईडी कहां आया है. ईडी का बड़प्पन है कि भूपेश बघेल को चुनाव लड़ने का समय दे दिया. टीएस सिंहदेव अभीसबसे ज्यादा खुश है, ईडी ने अभी तक भूपेश बघेल को नोटिस भी नहीं दिया है।
भूपेश बघेल को तो उनका धन्यवाद करना चाहिए। ईडी में तो चुनाव लड़ने का अभी उन्हें समय दिया है। भूपेश बघेल को तो ईडी के खिलाफ बोलना भी नहीं चाहिए। पहले धक्का जनता से ले लो फिर बाद में ईडी से ले लेना।


जब रावण का अहंकार नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगाःसीएम भूपेश


चुनाव दूसरे दौर के प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री मोदी के अपने पर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं. हम बहुत छोटे-मोटे व्यक्ति हैं। उनके सामने हमारी हैसियत क्या है। मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं। रावण का अहंकार नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां से टिकेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जीत के दावे पर कहा कि वे खुद हार रहे हैं।
लेकिन जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उससे उनका अहंकार झलक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी को ‘मूर्खो का सरदार’ कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को गाली दी है।
वह जीत का दावा क्या करेंगे. इसके अलावा द्वितीय चरण के मतदान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण का प्रचार भी आज शाम 5 के बाद थम जाएगा। उसके बाद डोर टू डोर, और फिर परसों मतदान होगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में बस्तर संभाग हो गया। राजनांदगांव लोकसभा हो गया। उसके बाद अब रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग की बारी है. मैंने सभी जगह का दौरा किया। जबरदस्त माहौल है, एक तरफा माहौल है।
यह बता रहा हैं कि अब उनकी लोकप्रियता ढलान पर है, इस कारण से लगातार सभी विधानसभा में पिछड़ते जा रहे हैं। इसकी बौखलाहट है, जिसके कारण ही वे इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply