लखनपुर 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के सामने 11 दिसंबर दिन शनिवार की सुबह लगभग 9:15 बजे बाइक सवारों को पीछे से कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे फूड इंपेक्टर व युवती घायल हो गई मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर फूड इंस्पेक्टर सतपाल सिंह पिता स्वर्गीय जयपाल सिंह उम्र लगभग 49 वर्ष जो आपने परिचित युवती के साथ उदयपुर से अंबिकापुर किसी कार्य से जा रहे थे जैसे ही वह ग्राम रजपुरी कला कस्तूरबा स्कूल के सामने पहुंचे पीछे से आ रहे कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरे बाइक सवार फूड इंस्पेक्टर सतपाल सिंह को हाथों में चोट आई है तो वहीं बाइक में पीछे बैठी युवती के सर में गंभीर चोटें आई हैं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस 108 व 112 को फोन किया गया सूचना पाकर तत्काल डायल 112 के आरक्षक सूरज बली सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी तथा एंबुलेंस 108 के चालक यासीन खान श्वरूभ् उमर अली मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस 108 की टीम दोनों घायलों को उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मारको के मार्गदर्शन में डॉक्टर विवेक भटनागर ड्रेसर राम अवध पांडे के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई । सूचना पाकर लखनपुर पुलिस टीम तत्काल लखनपुर अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित किए तो वहीं घटना स्थल से कार सवार कार लेकर फरार हो गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur