शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
अम्बिकापुर/नई दिल्ली 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव दिल्ली पहुंचे। यहाँ उन्होंने सीडीएस शहीद विपिन रावत के निवास स्थान पहुँचकर परिजनों से भेंट कर शोकाकुल परिवारजनों से संवाद किया। शहीद सीडीएस विपिन रावत की धर्मपत्नी मधुलिका के माता पिता के साथ सिंहदेव के घनिष्ठ पारिवारिक संबंध रहे हैं। उन्होंने परिजनों के साथ पुरानी स्मृतियों पर चर्चा की, जो दोनों ही परिवारों के लिये भावुक क्षण रहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस असामायिक निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति व परिवार को यह अतुलनीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur