बिलासपुर,08 नवम्बर 2023 (ए)। भाजपा सांसद रवि किशन आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान रवि किशन ने कहा, कि यहां मैंने फिल्मों की शूटिंग की है। मैं मानता हूं कि छत्तीसगढç¸या सबसे बढç¸या होते हैं। वहां की सरकार ने इसे लूटा है, 15 साल में जो विकास हुआ उसका एक प्रतिशत भी नहीं हुआ। पीएम आवास नहीं मिला, हम 8 लाख आवास तुरंत देंगे। यहां के सीएम भूपेश बघेल तो पीएम के नाम से चिढ़ है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद रवि किशन ने मोदी की गारंटी का उल्लेख किया और कहा कि 5 साल में इन्होंने छत्तीसगढ़ को लूट कर बर्बाद कर दिया है। वहीं रवि किशन ने भाजपा के चुनाव प्रचार का वीडियो दिखाया और कहा कि मुंबई वाले कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर फिल्म और सीरीज बनाने की तैयारी में है।
बता दें कि जनता में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को लेकर आक्रोश है। बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते भ्रष्टाचारी घोटाले बाजों के खिलाफ चलेगा। ईडी आईटी के दुरुपयोग पर रवि किशन ने कहा कि इसके काम का अपना तरीका है, वो सिस्टम से काम करती है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई तो होगी ही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur