Breaking News

रायपुर @ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े

Share


रायपुर, 10 दिसंबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है। शादी—ब्याह व बाजारों में लोग बगेर मास्क बेखौफ नजर आ रहे है। वही अभी भी हजारों लोग ऐसे है जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नही ली है। निजी तथा सरकारी स्कूले खुलने के कारण बच्चों में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को प्रदेश भर में 40 नए लोगों में संक्रमण का पता चला है। राहतभरी बात यह है कि किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं है। लेकिन प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 352 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दिन भर में 25 हजार 999 नमूनों की जांच हुई। इसमें 40 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस समय प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.15त्न है। सबसे अधिक 9-9 मरीज रायगढ़ और कोरबा जिलों में मिले हैं। रायपुर में 6 और धमतरी-बिलासपुर जिलों में 3-3 मरीजों का पता चला है।
अभी प्रदेश में सबसे अधिक 57 एक्टिव केस रायपुर जिले में हैं। दुर्ग जिले में 46, रायगढ़ में 41 और कोरबा में 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख 7 हजार 115 हो चुकी है। मध्य नवंबर के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़त दिखी है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply