रायपुर,05 नवम्बर 2023(ए)। विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार ईवीएम मशीनों में गैस सिलेंडर , गुब्बारा , पेंसिल- शार्पनर , हीरा, ब्लैक बोर्ड, सीटी, टेलीविजन, दूरबीन, कैंची, उपहार, एयरकंडीशनर, नारियल फार्म, बाल्टी आदि चुनाव चिन्ह भी दिखेंगे।
नामांकन वापसी के बाद सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को उनका मनचाहा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। मतदान के दौरान मतदाता निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम के साथ इस चिन्ह को देखकर उन्हें वोट देंगे। चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आबंटित चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों को आबंटित करने चुनाव चिन्ह की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के पहले से ही चुनाव चिन्ह आरक्षित हैं, वहीं गैर मान्यता प्राप्त दलों और निर्दलीयों के लिए मुक्त चुनाव चिन्ह की सूची जारी की है। इस सूची में 150 से अधिक चुनाव चिन्ह हैं। जारी सूची के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों को मनचाहा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। सूत्रों के अनुसार रायपुर जिले के निर्दलीय प्रत्याशियों को भी मनचाहा चुनाव चिन्ह आबंटित करने का मौका दिया गया।
55 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान पर
जिले की सातों विधानसभा सीट पर इस बार 55 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान पर हैं। इनमें सर्वाधिक 15 प्रत्याशी रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार रायपुर दक्षिण में 12, धरसींवा और रायपुर ग्रामीण में 8-8, रायपुर उत्तर में 6, अभनपुर में 5 एवं आरंग में 1 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान पर है।
निर्वाचन आयोग ने कई मान्यता प्राप्त और राज्य राजनीतिक दलों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। इनमें जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी, राइट टू रिकॉल पार्टी को प्रेशर कूकर, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी को लिफाफा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, भारतीय सर्वजन हिताब समाज पार्टी को गन्ना किसान, गणा सुरक्षा पार्टी को बैटरी टार्च चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur