बिलासपुर@प्रमोशन में आरक्षण पर सुनवाई हुई पूरी

Share


हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित


बिलासपुर,03 नवम्बर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्रमोशन पर आरक्षण के खिलाफ लगाई गई जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने अब इस मामले अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर 2019 को एक आदेश जारी कर पदोन्नति में आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत प्रथम वर्ग से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों को अलग-अलग मापदंडों के आधार पर पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना था। मगर हाईकोर्ट में इस अधिसूचना के खिलाफ रायपुर के एम. संतोष कुमार ने जनहित याचिका दायर कर दी। याचिका में कहा गया है कि उक्त अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के आदेश व आरक्षण के नियमों के विरुद्ध है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना पर स्थगन दे दिया था। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस एन के चंद्रवंशी की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply