रिटर्निंग ऑफि सर ने रद्द किया फ ॉर्म बी,मनीष त्रिपाठी ने अमित जोगी और सागर सिंह पर लगाया सांठगांठ का आरोप
मुंगेली,03 नवम्बर 2023 (ए)। लोरमी विधानसभा से जोगी कांग्रेस से दो-दो नामांकन का जो दिलचस्प मामला सामने आया था उस पर अब विराम लग जायेगा. लोरमी विधानसभा की रिटर्निंग ऑफिसर पार्वती पटेल ने मनीष त्रिपाठी का बी फॉर्म निरस्त कर दिया है. वहीं सागर सिंह का बी फॉर्म स्वीकार किया गया है. आरओ और लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि सागर सिंह के बी फॉर्म में पूर्व में जारी मनीष त्रिपाठी के बी फॉर्म को निरस्त किया जाता है का उल्लेख किया गया था. जिसके आधार पर मनीष त्रिपाठी का बी फॉर्म निरस्त किया गया है.
इधर मनीष त्रिपाठी ने जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और सागर सिंह पर सांठगांठ का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब जोगी कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए मेरे बी फॉर्म को कूटरचित बताया गया है, तो फिर मेरे बी फॉर्म को उसी पार्टी द्वारा निरस्त करने क्यों लिखा गया है? वहीं अब मनीष त्रिपाठी का बी फॉर्म निरस्त होने के बाद अब वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur