Breaking News

रायपुर@विमान कौन बुक कर रहा,जांच होःसीएम भूपेश

Share


रायपुर,03 नवम्बर 2023 (ए)।
सीएम भूपेश बघेल ने ईसी से जांच की मांग की हैं। सीएम बघेल का कहना है कि उड़ीसा के राज्यपाल का विमान और हैलीकॉप्टर कौन बुक कर रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए।
पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास दरअसल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और साहू समाज से आते हैं। वे वर्तमान में ओडि़शा के राज्यपाल हैं। पर भाजपा ने उन्हें साहू समाज को रिझाने में लगा दिया है। राजभवन ने कार्यक्रम भी जारी किया है।
विनोद वर्मा का ट्वीट संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कैसे करना है यह कोई भाजपा से सीखे. छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है। भाजपा को चुनाव का सिरा समझ में आ नहीं रहा है तो राज्यपाल को ही चुनाव प्रचार में लगा दिया।
राज्यपाल रघुलर प्रसाद बाक¸ायदा घूम-घूमकर नागरिक अभिनंदन करवा रहे हैं। शहर-शहर जाकर बैठकें ले रहे हैं। बैठकों में चुनावी चर्चा भी हो रही है.निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत भी कर दी है।


मोदी राज में महंगाई उफान पर :सीएम भूपेश बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी जनसभा में पीएम मोदी और अडानी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी साहब छत्तीसगढ़ आते है लेकिन उन्हें यहाँ विकास नहीं दिखाई देता है, हमने किसानों की आय बढ़ाई, महिलाओं को रोजगार, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, गांवों को समृद्ध बनाया, भूमिहीनों को सालाना 7 हजार रुपये की आर्थिक मदद समेत बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला और आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है, हमने आम आदमी का विकास किया है लेकिन पीएम मोदी जी को गरीबों का विकास नहीं दिखता है उन्हें सिर्फ अडानी का विकास ही दिखाई देता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे दिनों के वादे को याद करते हुए कहा कि महंगाई कम करने के वादे को लेकर सरकार में आई भाजपा सरकार में महंगाई उफान पर है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है लेकिन मोदी सरकार महंगाई रोकने कोई कदम नहीं उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार की वापसी होने पर हम गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देंगे।


कांग्रेस सरकार आई तो 42 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली


विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने का वादा किया, हमारी सरकार फिर से आई तो लगभग 42 लाख लोगों को मुफ़्त बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री की इस बात से सभा में उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।


राम के नाम पर हम वोट नहीं मांगते


जनसभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग का नारा है राम नाम जपना और पराया माल अपना, ये लोग भगवान राम के नाम पर वोट और नोट दोनों मांगते है लेकिन हम उनके नाम से वोट नहीं मांगते, राम हमारे आस्था का केंद्र है। हमारी सरकार ने भांचा राम के स्मृति चिन्हों को सहेजने के लिए श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ के माध्यम से जहां-जहां उनके पग पड़े उन स्थानों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कर रहे है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply