- स΄वाद्दाता-
अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।अंबिकापुर. शहर से लगे बधियाचुआ के पास बुधवार की रात 10.30 बजे टांगी व लाठी डंडों से लैस 7-8 बदमाशों ने बोलेरो वाहन रोकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बोलेरो में सवार युवक का 27 सो रुपए नगद व मोबाइल लूट कर फरार हो गए है। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नान दास पिता उराव दास बधियाचुआ का निवासी है। 8 दिसंबर को रात 10.30 बजे ग्राम असकला से बोलेरो वाहन में अपने मालिक सुरेश विश्वकर्मा के साथ बधुयाचुआ अपने घर जा रहा था। तभी बधिया चुका के पास 7-8 बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने नान दास के पास से 27 सौ रुपए नगद व मोबाइल लूट लिया। नान दास ने घटना में शामिल एक युवक की पहचान कर ली है। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur