रायपुर,31 अक्टूबर 2023 (ए)। सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आपके सुदीर्घ, सुखमय जीवन एवं दीर्घ सेवाकाल की कामना करता हूँ।
ट्वीट पर टैग करते सीएम बघेल ने लिखा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, महाराज साहब टीएस सिंहदेव जी को जन्मदिन की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं।
त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव का जन्म 31 अक्टूबर 1952)को है जिन्हें उनके शुरुआती नाम टीएस सिंहदेव के नाम से भी जाना जाता है, टीएस अंबिकापुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के एक सहज और सरल राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं । वे छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान में उप मुख्यमंत्री हैं । वह सरगुजा के वर्तमान नामधारी महाराजा भी हैं, जिसका मुख्यालय अंबिकापुर में है । वह सरगुजा की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम गुरु थे। उनके स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें अक्सर टीएस बाबा कहा जाता है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur