रायपुर,25 अक्टूबर 2023 (ए)।आज ईडी के स्पेशस्ल कोर्ट में कोयला घोटाले की पेशी थी, मगर इसे टालते हुए अगली तारीख 6 दिसंबर तय की गई है। इस मामले में चार्जशीट में शामिल 11 लोगो को अग्रिम जमानत के साथ कोर्ट में पेश होना था। इनमें विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह, समेत जेल में विरूद्ध दो लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय और कुछ अन्य आरोपी पेशी में उपस्थित नहीं हुए।
बता दें कि कथित तौर पर 550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्डि्रंग मामले की सुनवाई दिसंबर 22 से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चल रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur