Breaking News

रायपुर@लाखों के साड़ी और पटाखे जब्त,एफएसटी टीम-पुलिस ने कार्रवाई,

Share


रायपुर,23अक्टूबर2023(ए)। बिलासपुर जिले के तिफरा बस स्टैंड में जिला निर्वाचन की एफएसटी टीम और सिरगिट्टी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बस से 285 नग साड़ी जब्त किया है। साडि़यां बस में दो बंडलों में भरकर ले जाई जा रही थी। जब्त साडि़यों की कीमत 2,28,000 रुपए बताई जा रही है. साथ ही साडि़यां ले जाने वाले संदेही रामखिलावन साहू से पूछताछ की जा रही है।दो अलग-अलग जिलों में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने लाखों रुपए कैश, साडि़यां और पटाखे जब्त किए हैं। पहला मामला बिलासपुर जिले का है. यहां दो जगहों पर कार्रवाई हुई है। चेकिंग अभियान के दौरान एक जगह से पुलिस ने 2,28,000 रुपए के साड़ी जब्त किया है, जबकि दूसरी जगह से 1 लाख के पटाखे जब्त किए हैं। वहीं दूसरा मामला कोरबा जिले का है. यहां पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपए नकदी बरामद किया है।हिर्री थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 47 कार्टून पटाखा बरामद किया है. जब्त पटाखे की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है. पटाखा ले रहे सिमगा निवासी अजय निषाद से पूछताछ करने पर उसने पटाखों के संबंध में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। इस पर पुलिस ने अजय निषाद पर विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है. कोरबा जिले के दीपका थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन लाख पचास हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस ने यह पैसे कार क्रमांक सीजी-10एनबी-0157 से जब्त किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply