आज कुल 17 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म, 01 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा
बैकुण्ठपुर,21 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। आज पहले दिन सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 17 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (04) – प्रेमनगर के लिए 08, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (05)-भटगांव के लिए 07 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (06)-प्रतापपुर के लिए 02 व्यक्तियों ने फार्म लिया। इसके साथ ही प्रेमनगर विधानसभा से 01 फॉर्म जमा भी किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur