वोट डालने मिलेगा अवकाश
रायपुर,20 अक्टूबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 में किसी भी कर्मचारियों की सैलरी नहीं कटेगी। इतना ही नहीं बलकि उस दिन के वेतन के साथ अवकाश भी दिया जायेगा।
तत्संबंध में मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के बाद छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।जारी आदेश में समस्त विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों और जिला दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शासनादेश में उल्लेखित किया गया है कि लोक प्रतिनिधितव अधिनियम 1951 की धारा 135ख, मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश की मंजूरी का नियम पालन करेंगे।
मतदान दिवस के अवसर पर किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक मतदाता के लिए सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किये जाने का निर्देश है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur