Breaking News
Chhattisgarh में CM Bhupesh Baghel का आदेश. हरेली के त्योहार से शरू होगी प्रदेश में गौमूत्र की खरीदी - 1

रायपुर,@एएम ज्वेलर्स,अरिहंत ज्वेलर्स पर इंकमटैक्स की रेड

Share


अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक उत्तम गोलछा बाजार स्थित शोरूम और शैलेंद्र नगर वाले घर पर टीम कर रही पड़ताल


रायपुर, 20 अक्टूबर 2023 (ए)।
रायपुर में सराफा कारोबारियों पर आईटी टीम ने दबिश दिया। सदर बाजार में इनकम टैक्स के 20 से ज्यादा अधिकारी कर अपवंचन संबंधी जांच के लिए पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक सदर बाजार की 2 दुकानों पर पहुंचे इनकम टैक्स के अफसर पड़ताल में जुटे हुए हैं।
आयकर विभाग की सतर्कता टीम ने अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक उत्तम गोलछा के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप समेत शैलेंद्र नगर स्थित घर पर भी छापा मारा है। संचालक उत्तम गोलछा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष के पद पर हैं।


एएम ज्वेलर्स के मालिक के यहां छापेमारी


सदर बाजार में स्थित ्ररू ज्वेलर्स के मालिक सुनील पारख और सप्रे स्कूल के सामने ज्वेलर्स मालिक संजय पारख के ठिकानों पर भी आयकर दबिश दी है। सभी ठिकानों पर अहम दस्तावेजों को खंगाल कर जांच की जा रही है।


कारोबारी मिक्की के यहां छापा


रायपुर के अलावा जगदलपुर में पारस ज्वेलर्स में छापा मारा गया है। मिक्की नहाटा के यहां भी आईटी की टीम पहुंच गई है। यह भी शिकायत है कि सराफा के अलावा कारोबारी पर हवाला कारोबार का भी संदेह है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply