Breaking News

पाटन@छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट पाटन

Share


कका भतीजा के बीच देखने मिलेगा मुकाबला


पाटन,19 अक्टूबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तरीकों का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
चुनावी साल में पाटन विधानसभा सीट पर नजर डालें तो यहां 2023 विधानसभा में सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। पाटन में मुकाबला कुर्मी वर्सेस कुर्मी का है। इस विधानसभा में 11 बार चुनाव हुए और 10 बार कुर्मी विधायक ही चुने गए, लेकिन इस बार मुकाबला काफी रोचक है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव तक मुकाबला केवल विधायक प्रत्याशी के बीच हुआ करता था, लेकिन अब मुकाबला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के बीच है। यानि मुकाबला कका भतीजा के बीच होगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply