Breaking News

रायपुर,@राजधानी रायपुर में आईटी ने फिर दी दबिश

Share


रायपुर,19 अक्टूबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से आयकर विभाग ने दबिश दी है। इस दफे टीम ने अरिहंत जेवलर्स के संचालक के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप समेत शैलेंद्र नगर स्थित घर पर छापा मारा है।
संचालक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं। सदर बाजार स्थित ज्वेलर्स के मालिक सुनील पारख और सप्रे शाला स्कूल के सामने स्थित राजधानी ज्वेलर्स मालिक संजय पारख के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी है। राजधानी ज्वेलर्स के मालिक संजय पारख के वालफोर्ट स्थित घर पर टीम ने रेड डाली है। फिलहाल सभी ठिकानों पर टीम अहम दस्तावेजों की जांच कर रही है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply