कोरबा,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले में रामपुर सिविल थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढीपारा भैंस खटाल में बीते दिनों हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज बारह घंटे के भीतर धर दबोचा है । मामले का खुलासा करते हुए बताया गया के प्रार्थी किशन कुमार साहू पिता यशपाल सिंह साहू उम्र 21 साल सा0 ग्राम द्वारा थाना उमरा जिला सक्ती हाल मुकाम चारपारा कोहडिया चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा (छ0ग0) के द्वारा दिनांक 16.10.2023 को पुलिस चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में अपने परिजनों सहित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 अक्टूबर को रात्रि करीब बारह बजे सर्दी बुखार होने पर यह अपने दोस्त सूरजभान साहू उर्फ शुभम ढोढीपारा भैंस खटाल के साथ गबेल मेडिकल दवाई लेने गया था। उसी समय मोहल्ले के रिक्की यादव और प्रभाकर सहिस मोटरसाइकिल से मेडिकल आए तथा सूरजभान साहू उर्फ सुभम से 10 मिनट अकेले में बात करना है कहकर साथ में लेकर नहर की ओर चले गए थे। प्रार्थी ने मेडिकल के पास कुछ देर तक इंतजार किया उसके बाद वापस घर चला गया था। रात्रि करीब 12:30 बजे के आसपास पता चला कि सूरजमान साहू उर्फ सुभम को रिक्की यादव और प्रभाकर सहिस ने किसी वजनी औजार से सिर में मारकर हत्या कर दिए है वह नहर किनारे पड़ा है तब यह लोग ढोढ़ीपारा भैसखटाल नहर किनारे जाकर देखे तो नहर के पचरी में सूरजभान साहू उर्फ सुभम खून से लथपथ पड़ा था उसके सिर में कई जगह चोट के निशान थे जिसे ईलाज कराने जिला अस्पताल कोरबा लेकर गए थे, जहां डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक जांच कर मृत होना बताया । प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मर्ग क0 57/2023 धारा 174 जा0फा0 एवं अपराध कमांक 483/ 2023 धारा 302, 34 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया । पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय, तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल को मामले में त्वरित सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना करित करने वाले आरोपीगण (01) प्रदीप कुमार यादव उर्फ रिक्की यादव पिता मनोज कुमार यादव उम्र 24 साल सा0 ढोढ़ीपारा भैंसखटाल चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (02) प्रभाकर सहीस उर्फ साधू उर्फ छोटू पिता स्व0 बुधराम सहीस उम्र 23 साल सा0 ढोढ़ीपारा भैंसखटाल चौकी सीएसईबी जिला कोरबा को घटना के महज 12 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मृतक के साथ पुरानी रंजीश एवं शंका के आधार पर पूर्व से योजना बनाकर हत्या करना स्वीकार किया गया है । जिसके कजे से घटना में प्रयुक्त 01 नग लोहे का हथौड़ा, 01 नग सूजा तथा अन्य सामान जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करने उपरांत आरोपीगण को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा दिनांक 17.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur