रायपुर,15 अक्टूबर २०२३ (ए)। छत्तीसगढ़ में होने वाले सियासत के महासंग्राम के लिए राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। चुनाव की तिथि धीरी-धीरे करीब आती जा रही है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में बैचैनी साफ देखी जा रही है। वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी चयन के लिए मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस की पहली सूची जारी हो चुकी है जिसमें कई विधायकों का टिकट कट चुका हैं। कांग्रेस की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी इसमें में भी कई विधायकों की टिकट कटने के संकेत मिल रहे हैं जिसने टिकट चाहने वाले विधायकों की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल टिकट की आश में दूसरी सूची का इंतजार कर रहे विधायकों की धड़कने बढ़ गई है।कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों का एलान किया। हालांकि इसमें 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. अब इस पर भूपेश सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अहम टिप्पणी की है। साहू ने यह भी संकेत दिए हैं कि आगे आने वाली लिस्ट में भी कुछ विधायकों के नाम काटे जा सकते हैं।छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची से कई विधायकों के नाम हटाए जाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा- ये निर्णय कमेटी लेती है। हमारी सीईसी, स्क्रीन कमेटी और राज्य चुनाव समिति अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर टिकट रद्द करती है और नए लोगों को भी उम्मीदवार बनाया जाता है. आने वाले समय के लिए भी यह संभव है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur