-विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़, ,07 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शिक्षा का हाल बेहाल हर शनिवार को शिक्षक रहते हैं विद्यालय से नदारद……बच्चे सुबह उठकर विद्यालय पढ़ने के लिए पहुंच जाते हैं और अपने शिक्षकों का इंतजार करते हैं मगर शिक्षक विद्यालय पहुंचते ही नहीं यह परिस्थिति देखने को मिल रही है हमारे कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर के प्राथमिक शाला बघेल और माध्यमिक शाला बघेल की जहां हर शनिवार को शिक्षक विद्यालय पहुंचते ही नहीं है।हम आपको बता दें की प्राथमिक शाला बघेल मैं 2 शिक्षक पदस्थ जिसमें 1 शिक्षक शनिवार को कभी पहुंचते ही नहीं है विद्यालय बच्चों को पढ़ाने वही बात करें माध्यमिक शाला बघेल की तो यहां भी बच्चों को पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक पदस्थ हैं मगर शनिवार के दिन कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि प्राथमिक शाला बघेल और माध्यमिक शाला बघेल दोनों एक ही कैंपस के अंदर बने हुए हैं। और शनिवार को इन विद्यालय में एक ही शिक्षक पहुंचते हैं जहां प्राथमिक शाला बघेल के सहायक शिक्षक हरेश्वर सिंह ने भी इन बातों की पुष्टि की है। माध्यमिक शाला के कक्षा आठवीं के छात्र पुन्नूलाल और कक्षा सातवीं के छात्र तेज प्रताप ने भी इस चीज को बताया कि शनिवार को हमारे विद्यालय में शिक्षक नहीं पहुंचते हैं और हमारी पढ़ाई प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक हरेश्वर सिंह द्वारा करवाई जाती है। इस मामले में जो हमारी बात विकास खंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर से ही टीम के द्वारा कहा गया कि मामले की जांच की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur