रायपुर,13अक्टूबर2023 (ए)। छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार दिल्ली में कांग्रेस को फिट रखने का काम बखूबी कर रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ को भूपेश बघेल ने एटीएम कार्ड जैसा बना दिया है। यहां चोरी भी पूरी पारदर्शिता के साथ होती है। उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। श्री प्रसाद ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली (कांग्रेस) को फिट रखने के लिए भूपेश बघेल काफी काम करते हैं। यहां भ्रष्टाचार चरम पर है, चोरी का काम भी पूरी पारदर्शिता के साथ होता है। दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाने में भूपेश बघेल ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जो हाल स्व. अजीत जोगी का हुआ है वही हाल भूपेश बघेल का भी होना तय है। स्व. जोगी जी भी दिल्ली को फिट रखने में कोई कमी नहीं करते थे। उन्होंने महादेव एप का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सीएम श्री बघेल को गेम से बड़ा प्यार है। वे कांग्रेस की अहम बैठक में भी कैंडी क्रश खेलते हैं, इससे पता चलता है कि उन्हें खेल से कितना लगाव है। श्री प्रसाद ने कहा कि महादेव एप मामले में फंसा एक व्यक्ति सीएम भूपेश बघेल का भी काफी नजदीकी है, उनसे भी पूछताछ हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur