रायपुर, 07 दिसंबर 2021 (ए)। प्रधान आरक्षक (जी.डी.) की योग्यता सूची वर्ष 2020 के आधार पर 148 प्रधान आरक्षकों को सहायक प्लाटून कमाण्डर (जी.डी.) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस पदोन्नति के साथ कईयों का तबादला भी किया गया है।
पुलिस मुख्यालय अटल नगर नया रायपुर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि एसटीएफ बधेरा-दुर्ग में सहायक प्लाटून कमाण्डर (जी.डी.) के रिक्त पद के विरूद्ध पदस्थ किये गये उपरोक्त प्रधान आरक्षक (जी.डी.) पदोन्नति पश्चात सहायक प्लाटून कमाण्डर (जी.डी.) के पद पर मूल इकाई में सम्बद्ध कार्यरत रहेंगे।
एसटीएफ में पदोन्नत सहायक प्लाटून कमाण्डर जो भौतिक रूप से कार्यरत-तैनात नही होने के फलस्वरूप एसटीएफ वघेरा दुर्ग में पदस्थापना हेतु शासन आदेश में उल्लेखनित मूल वेतन के 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन की पात्रता तथा एसटीएफ हेतु निर्धारित अतिरिक्त अन्य भत्तों की पात्रता नहीं होगी।
पदोन्नति पर पदस्थ किये गये जीडी का वेतन आहरण, सेवापुस्तिका संधारण एवं अन्य कार्य पदोन्नति पर पदस्थापना इकाई द्वारा ही संधारित किया जाएगा। उपरोक्तानुसार पदोन्नत जीडी के विरूद्ध विभागीय जांच अथवा अपाधिक प्रकरण आदि की कार्यवाही लंबित हो, बड़ी सजा जो पदोन्नति की प्रभावित करती हो तथा वेतनवृद्धि रोक की छोटी सजा मिली हो इन परिस्थितियों मे पदोन्नति न दिया जाकर 7 दिवस के भीतर प्रकरण पूर्ण वस्तुस्थिति मय दस्तावेज छसबल मुख्यालय पुलिस मुख्यालय नया को उपलब्ध कराया जाए। उपरोक्त पदोन्नति उच्च न्यायालय बिलासपुर छग में दायर याचिका में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur