Breaking News

मनेन्द्रगढ़,@फर्जी ट्रस्ट द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य को एसडीएम ने रुकवाया

Share


हन्दू सभा ने की कार्यवाही की माँग

मनेन्द्रगढ़,07 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। श्री राम मंदिर के बगल में बने मैदान में तथाकथित ट्रस्ट द्वारा एक बार पुनः अवैध रूप से निर्माण कार्य कराये जाने के विरोध में हिन्दू सभा ने एस डी एम (रा.)को एक लिखित आवेदन देते हुये उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है, उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल 2023 को श्री राम मंदिर एवं पार्क के संचालक को लेकर हुए विवाद के बाद तत्कालीन एसडीएम व तत्कालीन तहसीलदार की मौजूदगी में मैदान में तालाबंदी कर चाबी अपने पास रख ली गई थी, उसे दौरान अधिकारियों ने मैदान में किसी तरह के निर्माण कार्य व तोडफ़ोड़ पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, लेकिन एक बार पुनः तथाकथित ट्रस्ट से जुड़े लोगों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को गुमराह करते हुए मैदान की चाबी ले ली गई और वहां पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया. जब इस बात की जानकारी हिंदू सभा के लोगों को हुई तो तत्काल इस बात की जानकारी तहसीलदार व राजस्व अधिकारी एवं पुलिस के आला अधिकारियों को दी. मैदान में अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू किए जाने की खबर लगते ही एस डी एम मनेन्द्रगढ़ के निर्देश पर तहसीलदार तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम बंद करवाया. कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर किसी भी तरह से काम नहीं करने की बात कही. उल्लेखनीय की लंबे समय से श्री राम मंदिर के संचालक को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है इस संबंध में लगभग तीन माह पूर्व कलेक्टर एमसीबी के सभा कक्षा में एक बैठक भी आयोजित की गई थी और 15 दिनों के अंदर त अपना पक्ष व ट्रस्ट से जुड़े कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन आज तक ट्रस्ट के लोगों ने कागजात प्रस्तुत किया अथवा नहीं किया इस बात की तो जानकारी नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर मैदान में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है. इसे लेकर हिंदू सभा ने गहरी आपçा दर्ज कराई है, हिंदू सभा के सदस्यों ने कहा है कि फर्जी स्टेट संचालन करने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करें जिससे इस धार्मिक स्थल और उसकी राशि का दुरुपयोग रोका जा सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply