1 लाख 35 हजार रुपये जब्त
बिलासपुर,05 अक्टूबर 2023(ए) । महादेव सट्टा एप के खिलाफ हाल ही में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेशभर में सटोरियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है । जुटा सट्टा के खिलाफ अभियान में जुटी बिलासपुर पुलिस ने 11 जुआरियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से दांव पर लगाए गए करीब 1 लाख 35 हजार रुपये जब्त किये है।
जानकारी यह भी सामने आई है कि जिन 11 जुआरियों पर कार्रवाई की गई है उनमे से ज्यादातर जुआरी राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के युवा नेता है। बहरहाल सभी से पूछताछ कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पूरी कार्रवाई जिला एसपी के निर्देश और एएसपी के मार्गदर्शन पर तारबाहर पुलिस ने की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur