रायपुर,05 अक्टूबर 2023 (ए) । विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम और पवन देव को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। बता दें कि दोनों ही वर्तमान में एडीजीपी का प्रभार संभाल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आज होने जा रही डीपीसी में दोनों को डीजी में प्रमोट किया जा सकता है। बता दें कि काफी समय से डीपीसी की मीटिंग टल रही थी।सूत्रों की मानें तो इस दौरान इन्हें किसी बड़ी जिम्मेदारी से भी नवाजे जाने की संभावना है। 30 वर्ष का सेवाकाल समाप्त होने के बाद यह प्रमोशन दिये जाने का नियम है। बता दें कि जनवरी 2022 में दोनों ही आईपीएस अधिकारियों के 30 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur