कोरबा,04 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 11 करोड़ से भी अधिक के अनेको विकास कार्यो का किया भूमिपूजन द्य जिसमें बालको जोन अंतर्गत 180 लाख की लागत से कुल 11 कार्य भूमिपूजन किया गया। जिसमें वार्ड क्र. 34 चेकपोस्ट के पास से सामुदायिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल निर्माण, अमर सिंह होटल के पास से नाली निर्माण एवं मरम्मत कार्य 10 लाख 68 हजार की लागत से, वार्ड क्र. 38 भदरापारा में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली एवं सीसी रोड का मरम्मत कार्य 10 लाख 80 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 35 सामुदायिक भवन के पीछे मंदाकिनी त्रिपाठी के घर होते हुए मुकेश पंडित घर से आगे, विनय महराज घर से मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण एवं मरम्मत कार्य 11 लाख 84 हजार रूपये की लागत से किया जायेगा। वार्ड क्र. 37 अम्बेडकर चौक के पास से आरसीसी नाली निर्माण एवं रोड मरम्मत कार्य 11 लाख 68 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 39 आजाद नगर में आंगनबाड़ी के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 11 लाख 84 हजार, वार्ड क्र. 40 नेहरू नगर परसाभाठा क्र. 1 के विभिन्न स्थानों में आरसीसी नाली निर्माण कार्य 11 लाख 83 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 41 में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण एवं शिवशंकर राठौर घर से कोसले घर तक आरसीसी नाली निर्माण एवं सीसी रोड का मरम्मत कार्य 11 लाख 81 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 40 नेहरू नगर मुक्तिधामों मे जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य 09 लाख 85 हजार रूपये की लागत से, वार्ड क्र. 42 रूमगड़ा में शिवनगर दुर्गा पंडाल से पार्षद घर, विद्युत ट्रांसफार्मर से सीताराम राठौर घर तक रोड मरम्मत एवं नया शांति नगर की गलियों मे सीसीरोड निर्माण कार्य 11 लाख 72 हजार रूपये, वार्ड क्र.40 नेहरू नगर पीएचसी से राजाराज जांगडे हाउस, गंगाराम दुकान से सामुदायिक भवन, अंसारी हाउस में बड़ा नाला, चित्र बहादुर हाउस से भरानंद हाउस, गणेश शर्मा हाउस से मुन्ना हाउस तक आरसीसी नाला निर्माण 39 लाख 60 हजार रूपये की लागत से और वार्ड क्र. 34 पुराना रिस्दा में सीसी रोड और पुलिया, नवीन बंजारे घर से एस कनकलता घर तक रोड और नाला, चौधरी होरीलाल घर तक 27 लाख 20 हजार रूपये की लागत से किया जायेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur