रासेयो राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से हुए सम्मानित।
कोरिया 30 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषक सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कोरिया जिले के शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार २०२३ से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योग आयोग छ.ग., अध्यक्ष डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, विशिष्ठ अतिथि सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सचिव उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन, डॉ. अशोक कुमार श्रोती उप कार्यक्रम सलाहकार भारत सरकार, डॉ. नीता बाजपेयी राज्य रासेयो अधिकारी एवं डॉ. आर.एस. कुरील उद्यानिकी विश्वविद्यालय के करकमलों से प्रदान किया गया। स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू को पुरस्कार के अंतर्गत दस हजार रुपए का चेक एवं श्रेष्ठ स्वयंसेवक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर की ओर से कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.एन. पाण्डेय एवं जिला संगठक कोरिया एवं एमसीबी प्रो. एम.सी. हिमधर उपस्थित रहे। जिला संगठक प्रो. एम.सी. हिमधर ने बताया कि बिहारी लाल साहू को यह पुरस्कार वर्ष २०१९ में डिजिटल मीडिया वर्कशॉप, २०२१ में राज्य स्तरीय योगा फेस्ट शिविर एवं राज्य स्तरीय चिंतन शिविर, २०२३ में युवा संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम नागालैंड में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व तथा महाविद्यालय स्तर स्तर पर सक्रिय स्वयंसेवक का नेतृत्व करने के लिए प्रदान किया गया। स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू को पूर्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर से विश्वविद्यालय स्तरीय उत्कृष्ट स्वयंसेवक पुरस्कार, जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्वयंसेवक के पुरस्कार एवं पटना तथा बैकुंठपुर महाविद्यालय से श्रेष्ठ स्वयंसेवक के पुरस्कार, कोरिया कलेक्टर द्वारा कोरोना वॉरियर्स एवं अनेक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। स्वयंसेवक के इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. अशोक सिंह, कुलसचिव विनोद एक्का, कार्यक्रम समन्वयक डॉ० एस० एन० पाण्डेय, जिला संगठक प्रो. एम.सी. हिमधर, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनुरंजन कुजूर, डॉ. प्रीति गुप्ता, प्रो० शिव शंकर राजवाड़े एवं डॉ. बरखा सिंह सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं कोरिया जिले के वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने राज्य स्तर पर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए शुभकामनाएं दी है। बिहारी लाल साहू ने अपने पिता लक्ष्मण साहू, माता कदम कुवंर साहू एवं पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल सिन्हा, जिला संगठक प्रो. एम.सी. हिमधर को अपने इस उपलब्धि का श्रेय दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur