चिरमिरी,@पतंजलि की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

Share

चिरमिरी,26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। चिरमिरी 26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। विगत सोमवार को महिला पतंजलि के तत्वाधान में आगामी 2 अक्टूबर को पतंजलि योगपीठ की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी विदुषी आचार्या साध्वी देवप्रिया जी के रायपुर छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर महिला पतंजलि की राज्य सोशल मीडिया प्रभारी गीतांजलि पटनायक की उपस्थिति में बड़ा बाजार चिरमिरी के ऋषि कश्यप भवन में एक विशेष बैठक दोपहर 1 बजे आहूत की गयी। जिसमे उन्होंने जिल्रे से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर आने की अपील की है। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के युवा सन्यासी स्वामी नरेन्द्रदेव जी जिले के प्रथम प्रवास पर आने पर युवा भारत के राज्य सोशल मीडिया प्रभारी संजय गिरि, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रामसहोदर, गायत्री परिवार के अमर सिंह, पुष्पा रॉय, जगन्नाथ सविता,बजरंग दल के अभय जायसवाल,लायंस क्लब की मुनमुन जैन,दुर्गा वाहिनी की हेमलता,ओम योग समिति व पतंजलि परिवार की प्रवीण सिंह, बिनती अग्रवाल, संजय सेन सहित अन्य ने स्वामीजी सहित गीतांजलि दीदी का फूल मालाओं व् गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामीजी नें योग व सनातन पर अपने आशीर्वचन दिए।क्षेत्र में अच्छे योग सेवा के लिए स्वामी नरेन्द्रदेव व गीतांजलि दीदी नें योग सेवक संजय गिरि का फूल- माला से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला पतंजलि की सुनीता सोनी, सिमरन अग्रवाल, सुमन अग्रवाल,सविता,शोभा चौहान,हेमलता,श्रुति,सुनीता शर्मा, आभा गुप्ता,पुष्पा रॉय, तुलसा दाहिया, मीना गुप्ता,अर्चना,विष्णुप्रिया,सतीश शर्मा,समर सिंह,कमला लहरे,निशा केशरवानी,प्रियंका खटीक,महेंद्र गुप्ता विनायक अग्रवाल, भोगीलाल,रामबाबू अग्रवाल,अरुण अग्रवाल लवकेश केसरवानी, अशोक केसरवानी, दिलीप गुप्ता,सुरेश पोखरियाल,अरुण वर्मा सहित सैकड़ों बहन- भाइयों ने हिस्सा लेकर रायपुर चलने की सहमति दी है। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी युवा भारत सोशल मीडिया संजय गिरि नें किया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply