निरंजन धर्मशाला में सम्मेलन का शुभारंभ विधासभा अध्यक्ष डा.महंत करेंगे, समापन सत्र के अतिथि होंगे बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार करेंगे मार्गदर्शन
चिरमिरी,26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन 27 सितम्बर बुधवार को निरजंन धर्मशाला रायपुर में आयोजित की गई है। सम्मेलन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य, विकास उपाध्याय संसदीय सचिव, सत्यनारायण शर्मा विधायक, राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, सुशील आनन्द शुक्ला प्रवक्ता पीसीसी के विशेष आतिथ्य में प्रात: 11 बजे होगा। सम्मेलन में पूरे प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी शामिल होंगे, सम्मेलन के द्वितीय सत्र में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा सदस्यों का मार्गदर्शन किया जायेगा। श्री प्रकाश शर्मा, श्री राम अवतार तिवारी, श्री प्रकाश होता व अन्य अपने विचार रखेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता संघ के संरक्षक ब्रजेश चौबे करेंगे। सत्रावधि होगा दोपहर 2 से 4 बजे। सम्मेलन का समापन शाम 4 बजे पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, सांसदगण सुनींल सोनी, सन्तोष पांडेय, चुन्नीलाल साहू के विशेष आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में सदस्य पहुंच रहे हैं। उक्त जानकारी छाीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव विश्वदीपक राई ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। सम्मेलन की सफल बनाने संघ के प्रदेश सयोजक राजेश मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन तिवारी,प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा ,जिलाध्यक्ष रायपुर राम साहू, प्रदेश सालाहकार भरत मिश्रा ने साथियों से अपील की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur