रायपुर,25 सितम्बर 2023 (ए)। उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बाद शराबबंदी पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की नेत्री और कोटा से विधायक रेणु जोगी का बड़ा बयान सामने आया। चुनावी साल में रेणु जोगी के इस बयान को अहम माना जा रहा है।इसके अलावा उन्होंने जेसीसी (जे) के भविष्य को लेकर मीडिया में बयान दिया है। रेणु जोगी ने बताया कि प्रदेश के आदिवासी इलाकों में शराबबंदी संभव नहीं है। राज्य के आदिवासी इलाकों में शराब पर प्रतिबन्ध नहीं लगया जा सकता।उन्होंने आगे कहा कि हमे शराब की जगह दूध दुकान खोलने का मौका दें। जोगी परिवार के सियासी भविष्य पर बात करते हुए रेणु जोगी ने बताया कि उनके परिवार से कौन-कौन लड़ेगा चयन समिति तय करेगी। रेणु जोगी ने अपनी पार्टी के गठबन्धन के सवाल पर कहा कि गठबंधन के लिए किस पर ज्यादा भरोसा क्षेत्रीय दलों को तय करना है।
उन्होंने यह भी कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रत्याशियों की टिकट जल्दी फाइनल सूची जारी हो जाएगी ।इसके पहले जोगी कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने सभी प्रदेशवçासयों को जकांछ सरकार बनाने पर करोड़पति बनाने की घोषणा कर चुके है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur