गणेश पूजा समितियों ने दिखाया उत्साह, कार्यक्रम की हो रही है जम के सराहना
चिरमिरी,24 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार की सरकार योजनाओं को धरातल पर प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बनाई गई है राजीव मितान क्लब द्वारा इन दोनों पूरे इलाके में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आईबी चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए गणेश पूजा की समितियां को धार्मिक आयोजन के धर्म कर्म आदि नियमों के तहत सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए जाने हेतु चयन समिति का गठन कर एक भव्य गरिमामई आयोजन किया गया। चयन समिति के गोपाल द्विवेदी राकेश श्रीवास्तव रविंद्र सिंह राजेश्वर श्रीवास्तव शोएब अख्तर शिवांश जैन के.डी.महंत उमाशंकर अलगमकर आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आकर्षण पुरस्कार दिया जाएगा।
उल्लेखनीय रहे की छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमो में अपनी सीधी सहभागिता के लिए राजीव मितान क्लब का गठन कर प्रतिभावान युवा वर्ग को एक अच्छा मंच प्रदान किया है मनेद्रगढ़ विधानसभा सामानव्यक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में एमएन राय पेट्रोल पंप के सामने बनाए गए मंच पर बैठे निर्णायक मंडली ने नगर के गणेश पूजा समितियां को धार्मिक नियमों और विधि विधान के अनुरूप पूजा विसर्जन का कार्यक्रम करेगा उसे ही सम्मानित किया जाएगा, लगभग हल्दीबाड़ी शहर की सभी पूजा समितियां अपना नाम चयनित करवाने के लिए ललायित दिख रही थी,सभी ने धार्मिक नियमों भक्ति गानों के तहत विसर्जन किया गया जल्द ही एक तिथि तय कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur