Breaking News

रायपुर @मुख्यमंत्री बघेल का डीजीपी को एक खास निर्देश

Share


जिलों के एसपी से कहिए आवास अलॉटमेंट का रिव्यू करें


रायपुर,04 दिसम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी अशोक जुनेजा को एक खास निर्देश दिया है। यह पूरा मामला पुलिस हाउसिंग से जुड़ा हुआ है। जवानों और अफसरों को मिलने वाले मर्टर और इसे लेकर होने वाली दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने खुद इन मामलों की निगरानी करने के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी का कारण बलौदाबाजार जिले के स्क्क ऐलसेला का कथित वायरल ऑडियो है।
दरअसल, इस ऑडियो में एक कॉन्स्टेबल के साथ एसपी की बहस हो रही है। कॉन्स्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन को दिया गया मर्टर उसे खाली करने को कहा गया था। निजी समस्याओं की वजह से ब्रम्हानंद देवांगन ने मर्टर खाली करने से इंकार किया। इस बीच उसकी बात एसपी एलेसेला से हुई, जिसका ऑडियो शुक्रवार को सामने आया, एसपी ऑडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि मर्टर खाली करो, आईजी के पास जाओ, उसके बाप के पास जाओ, या भूपेश बघेल के पास जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में जिले के स्क्क एलेसेला को 11वीं वाहिनी छसबल जांजगीर चांपा भेजा गया है।
डीजीपी से मुख्यमंत्री ने ये कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों को आवास आवंटन का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा, और काम में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने डीजीपी सहित आईजी और एसपी को भी इसे गंभीरता से लेने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के जवान 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण जहां तक सम्भव हो सके तत्परता से किया जाना चाहिए। अब डीजीपी खुद आवास संबंधी मामलों की समीक्षा करेंगे। हर जिले के स्क्क से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply