रायपुर,21 सितम्बर 2023 (ए)। पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोर्ट जैसा आदेश करेगा। हम कर लेगें। अभी हम जांच करा रहे है। भाजपा के ही नेता ननकीराम कंवर कोर्ट गए हैं। कोर्ट के आदेश का हम लेग पालन करेंगे। बता दें कि छग लोक सेवा आयोग फिर एक बार विवादों में है। अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्ति के आरोपों के बीच मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट को 18 नामों की एक सूची सौंपी गई है, जिनका सलेक्शन हुआ है। इनमें पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी (पूर्व इसलिए क्योंकि सोनवानी रिजल्ट जारी करने के दूसरे ही दिन पद छोड़ चुके हैं) के बेटा- बहू व अन्य रिश्तेदारों के साथ ही कुछ अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों के नाम शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur