मामला पीएम मोदी की तारीफ से जुड़ा
रायपुर,21 सितम्बर 2023 (ए)। पिछले दिनों कर्नाटक में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की बातें मीडिया में लीक होने पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने हैरानी जताई और कहा कि उनसे जुड़ी बातें मीडिया में कैसे आई, और किसने बताई।
खडग़े के निर्देश के बावजूद बातें कैसे हुई लीक
सिंहदेव ने कहा कि मीडिया में जो बातें आई है, वह अनुमान पर आधारित है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफतौर कहा था कि पार्टी की इंटरनल बैठक की खबर मीडिया में नहीं आना चाहिए।
पिछले दिनों सीडब्ल्यूसी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे द्वारा डिप्टी सीएम सिंहदेव पर नाराजगी की खबर मीडिया में आई थी। यह बताया गया कि खरगे, डिप्टी सीएम से इस बात को लेकर नाराज थे कि उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की सार्वजनिक मंच से तारीफ कर दी थी।
डिप्टी सीएम कोदेनी पड़ी सफाई
टीएस सिंह देव का कहना है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक की बाते सार्वजनिक नहीं होनी है, इसके लिए अध्यक्ष जी ने साफ निर्देश दिए हैं, ऐसे में कौन है जो इस तरह की बातें कह रहा है। टीएस सिंह देव ने माफी मांगने वाली बात से इंकार तो नहीं किया मगर उन्होंने कहा कि जब कोई अधिकृत व्यक्ति अगर कुछ नहीं कह रहा तो बाकी बातें कयास ही कही जा सकती हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur