कोरबा,17 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। वार्ड क्र. 31 खरमोरा में विभिन्न कार्यो सी.सी.रोड एवं सी.सी.नाली निर्माण के लिये कुल 56.35 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता व सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, वार्ड पार्षदअनिता यादव एवं एल्डरमेन आरिफ खान व अभिनव तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम खरमोरा नीम चौक स्थित वार्ड क्र. 31 में देवेन्द्र चौहान घर से सुखीराम के घर तक 28 लाख 64 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 31 अंतर्गत सान्याल घर से राधेश्याम के घर तक 27 लाख 72 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड एवं आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले खरमोरा आने जाने के लिए सड़कों पर चलना दुर्भर हो गया था, आज सड़क, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट इत्यादि का विकास कार्य किया गया है। आपने देखा होगा कि पहले पार्षद 05-10 लाख रूपये के काम के लिये इधर-उधर घूमा करते थे, आज वहीं पार्षद अपने वार्ड में 50 लाख रूपये से लेकर 01 करोड़ रूपये तक के काम उनके वार्ड में हो रहे हैं। हमने हर वार्ड में सी.सी.सड़कों व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के कार्य करवाये है। नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डो में समान रूप से आवश्यकतानुसार विकास कार्य निगम के माध्यम से समान रूप से कराये गये हैं। केारबा में विकास कार्यो के संबंध में कहा के हर वार्डों का विकास कार्य राजनीतिक पार्टियों को अलग रखकर समान रूप से विकास के कार्य कराए गए हैं।
इस महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग.राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हमारे केारबा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास में महती भूमिका अपनाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एकेडमी, मेडिकल कालेज इत्यादि जैसे बड़े कार्यो की सौगात कोरबावासियों को दिलाने में महती भूमिका निभाई हैं, ऐसे स्थिति में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा के विकास पुरूष के कहने में अतिसंयोक्ति नहीं होगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद व पार्षद पति सकुंदी यादव ने राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे खरमोरा वार्ड क्र. 31 में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये गये हैं, इसके लिए मंत्री एवं महापौर को वार्डवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur