Breaking News

कोरबा@आवासीय पट्टा पर राजनीति कर रही भाजपा : जयसिंह अग्रवाल

Share


कोरबा,15 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया के भाजपा राज्य सरकार पर गरीबों का आवास छीन लेने का आरोप लगाती है, जबकि केंद्र सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण आवास योजना लंबित है. उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार ने राशि का आवंटन किया है और आवास योजना का लाभ लोगों को मिल सकेगा द्य उन्होंने बताया के भाजपा आवासीय पट्टा को लेकर राजनीति कर रही है। क्योंकि विगत 15 साल तक प्रदेश में लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, लेकिन इस अवधि में सरकार ने आवासीय पट्टा देने की कोशिश भी नहीं की द्य राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद झुग्गी झोपड़ी के निवासियों को पट्टा वितरित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद राज्य शासन ने योजना का प्रकाशन राजपत्र मे किया जा चुका है।
पट्टा वितरण को लेकर कई पेचीदगियां थी. इसी वजह से योजना को लागू करने में देर हुई है द्य विभिन्न विभागों से एनओसी लेने के साथ ही सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद योजना को लागू किया गया है द्य प्रत्येक अतिक्रमणकारी को 600 से 800 वर्गफुट आवासीय भूमि का पट्टा दिया जाएगा। राजस्व मंत्री ने बताया कि कोरबा में आवासीय पट्टा के लिए 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 2652 आवेदन एस ई सी एल क्षेत्र से है, जिन्हें पट्टा वितरित किया जाएगा. इसके अलावा अन्य औद्योगिक संस्थानों की भूमि और शासकीय नजूल की भूमि का आवासीय पट्टा वितरण करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है जल्द अन्य सार्वजनिक संस्थानों से पत्राचार कर पट्टे संबंधित आवश्यक कार्य को पूरा कर पट्टा बाकी बचे उचित लोगों को दिया जाएगा।
राजस्व सह कोरबा विधायक के इस पहल से सभी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों में हर्ष व्याप्त होने के साथ साथ जय सिंह अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply