कोरबा,13 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अल्प प्रवास पर कोरबा पहुंचे जहां राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया । जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है ढ्ढ इसी कड़ी में जांजगीर जिले के तीन विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में भाग लेने से पहले बस्तर सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज हेलीकॉप्टर के माध्यम कोरबा पहुंचे। संकल्प शिविर के लिए कांग्रेस अध्यक्ष अपने साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत एवं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को ले गए ढ्ढ इस दौरान टिकट वितरण को लेकर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा के द्वारा जल्दबाजी में प्रत्याशियों की घोषणा की गई है जिसका खामियाजा पार्टी भुगत रही है । वहीं कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से टिकट वितरण को लेकर कार्य कर रही है और जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur