कोरबा,12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है हर दूसरे तीसरे दिन हाथी किसी न किसी क्षेत्र में घुसकर जन-धन को हानि पहुंचा रहे हैं।इसी कड़ी में कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पनगांव में देर रात हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। वन विभाग ने इसके लिए गांव में मुनादी भी कराई थी लेकिन अलसुबह लगभग 4:00 बजे 40 हाथियों का झुंड सीधे ग्राम में घुस गया और एक मकान को ध्वस्त कर दिया तब घर में 84 वर्षीय महिला बुद्ध कुंवर मौजूद थी जो भाग नहीं पाई। हाथी ने उक्त वृद्ध महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया जबकि घर में मौजूद अन्य लोग किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि प्रदान की। हाथियों के झुंड की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में डेरा डाली हुई है। बताया जाता है कि 40 हाथियों का झुंड आसपास के इलाके में विचरण कर रहा है जिसमें से 07 हाथियों का झुंड कोरबी की ओर निकला है। हाथियों की निगरानी के लिए टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि 02 दिन पहले ही हाथियों ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। अब तक कटघोरा वन मंडल में हाथी हमले से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। वनांचल क्षेत्र में लगातार हाथी हमले की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों को डाल दिया दहशत में द्य अब देखना होगा के लगातार किए जा रहे हाथियों के हमलों को रोकने के लिए वन विभाग क्या उपाय करती है या फिर ऐसे ही ग्रामीण अंचलों में हाथियों का कहर जारी रहेगा ?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur