पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
किशोरी से रेप,उसके पिता की हत्या,बहन से छेड़खानी और भाई से मारपीट के मामले में आरोपी बीजेपी नेता पर एक्शन हुआ है.
महाराजगंज,12 सितम्बर 2023 (ए)। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दलित किशोरी से रेप, उसके पिता की हत्या, बहन से छेड़खानी और भाई से मारपीट के मामले में आरोपी बीजेपी नेता राही मासूम रजा पर एक्शन हुआ है. उसे पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी राही मासूम रजा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष था. इतना ही नहीं राही मासूम रजा की मदद करने व पूरे प्रकरण में मध्यस्थता कर पीडç¸ता को रुपये दिलवाने के आरोप में महाराजगंज पुलिस मीडिया सेल में तैनात सिपाही आबिद अली व मददगार गुड्डू शाह को सोमवार को जेल भेज दिया गया. साथ ही आरोपित की सुपुर्दगी लेने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर समशुल होदा खान को भी पद से हटा दिया गया है.
महाराजगंज बीजेपी नेता प्रकरण मामले में नगर चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन और सदर कोतवाल रवि कुमार राय समेत 14 को लाइन हाजिर करने के बाद एसपी ने सोमवार को खाली जगह पर नई तैनाती दी है. पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक घनश्याम समेत 17 पुलिसकर्मियों को कोतवाली में पोस्टिंग दी गई है. घटना के बाद पीçड़ता द्वारा 164 का बयान बदले जाने के बाद पीçड़ता के घर से छापेमारी में 9 लाख रुपये बरामद हुए हैं. बरामद रुपये के संबंध में पुलिस पीçड़ता से बातचीत कर जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस को शक है कि पीçड़ता द्वारा रुपये लेकर कही बयान को बदला तो नही गया है.
दरअसल, राही मासूम रजा के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में उस वक्त यू-टर्न आ गया जब पीçड़ता अपने बयान से पलट गई. उसने अपने बयान में सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur