रायपुर, 02 दिसंबर 2021 (ए)। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दलों में उठापटक मची हुई है. ताजा घटनाक्रम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जुड़ा है, जिन्होंने कांग्रेस के चुनाव समिति के फैसले को दरकिनार करते हुए बैकुंठपुर जिला प्रभारी बनने से इंकार कर दिया है. दरअसल, हाल ही में मनेंद्रगढ़ को जिला घोषित किया गया है, लेकिन इसमें खड़गंवा ब्लॉक को शामिल नहीं किए जाने से लोगों में गुस्सा है. यहां तक राजनीतिक दल के लोग भी इस कदम पर अपना विरोध दर्ज करा रहा हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों के विरोध से चुनाव में बनने-बिगड़ने वाले समीकरण को देखते हुए सिंहदेव ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बनने से इंकार कर दिया है. सिंहदेव के चुनाव प्रभारी बनने से इंकार करने के बाद अब कांग्रेस चुनाव समिति के लिए उनका विकल्प तलाश करना एक बड़ी समस्या है. ऐसा कौन सा मंत्री है, जिसे दोनों नगर पालिका के चुनाव का प्रभारी बनाया जाए. सिंहदेव जैसे वरिष्ठ मंत्री के इंकार के बाद किसी दूसरे मंत्री के लिए उस जिम्मेदारी को निभाना बहुत कठिन होगा.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur