कोरबा 02 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में बीती रात बस स्टैंड के पास स्थित काम्प्लेक्स में प्राइवेट कम्पनी के एटीएम में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोरों द्वारा चोरी करने में असफल होने पर उनके द्वारा मशीन के साथ तोड़फोड़ की गई। सुबह आसपास के लोगों ने एटीएम तोड़फोड़ की सूचना पुलिस को दी। बीती रात एटीएम में गॉर्ड की तैनाती न होने पर अज्ञात चोरों द्वारा ्रभ्रू मशीन से चोरी करने का प्रयास किया गया। चोरों द्वारा चोरी न कर पाने से ्रभ्रू मशीन के साथ तोड़फोड़ की। जिसकी खबर जब आसपास के लोगों को सुबह हुई, तो उन्होंने इस घटना की सूचना कटघोरा थाना में दी। कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही रात में ्रभ्रू के भीतर जाते दिखे। संदेह जताया जा रहा कि इनके द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। एटीएम कंपनी के अधिकारियों को कटघोरा पुलिस ने थाना बुलाया और चोरी की घटना की जानकारी दी और ्रभ्रू में सुरक्षा गार्ड की तैनाती न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur